जयपुर/बीकानेर abhayindia.com पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के 12 जिलों में कड़ाके की सर्दी पडऩे की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले 4 दिनों तक कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। इस बीच, सोमवार को बीकानेर में भी मौसम बदल गया है। अलसुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। आसमान में घने बादल के बीच रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर बना हुआ है।
आपको बता दें कि विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान जारी किया है। बादलों को देखकर किसानों को भी अच्छी मावठ होने की उम्मीद बंधी है। बरानी फसलें पानी के अभाव में खराब हो रही है। ऐसे में अच्छी मावठ होती है तो रबी की फसलों को जीवनदान मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 27 से 30 जनवरी तक कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। विभाग ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर, झुंझनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली सहित कई जिलों में बारिश, कोहरे और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।