Thursday, May 9, 2024
Hometrendingबीकानेर में गणतंत्र दिवस समारोह, डॉ. कल्‍ला ने कहा- त्‍याग और गौरव...

बीकानेर में गणतंत्र दिवस समारोह, डॉ. कल्‍ला ने कहा- त्‍याग और गौरव का दिन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण के बीच धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा व जलदाय विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने झण्डारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में एडीएम (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मार्च पास्ट में आरएसी की 10वीं बटालियन, पुलिस, बॉर्डर एवं अरबन होमगार्ड, राजस्थान पुलिस महिला कॉन्स्टेबल, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय एनसीसी प्लाटून, 7वीं राज एनसीसी प्लाटून, स्काउट गाइड सहित कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्‍य अतिथि डॉ. कल्ला ने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश में संविधान लागू किया था। हम सभी के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व का ही नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान का दिन भी है। साथ ही उन सभी महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करने का दिन भी है। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि देश का हर नागरिक चाहे वह किसी धर्म, जाति या संप्रदाय से संबंध रखता हो, इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत होकर मनाता है।

समारोह में जिला प्रशासन की ओर से 64 प्रतिभाओं का सम्‍मान किया गया। नगर विकास न्यास द्वारा विभिन्न श्रेणी में उल्लेखनीय योगदान के लिए 18 प्रतिभाओं का सम्‍मान किया गया। समारोह में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन, कलक्टर कुमार पाल पाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, महापौर सुशीला कंवर, यशपाल गहलोत, जियाउर रहमान आरिफ सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सिंथेसिस संस्थान ने ऐसे मनाया गणतंत्र दिवस, प्रतिभाओं को मिले नगद पुरस्‍कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular