








जयपुर abhayindia.com प्रदेश में सर्दी के सितम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में हालांकि शनिवार व रविवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन सोमवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, नागौर, अलवर, दौसा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर में मेघ गर्जना के साथ बारिश होने व ओले गिरने की संभावना है।
इधर, प्रदेश के कई जिलों में पारा जमाव बिन्दू तक पहुंचने तथा ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक रबी की नकदी सरसों की अगेती फसल में 15-20 प्रतिशत तक नुकसान हो गया है, जबकि बारानी चना में पहला फाल झड़ गया है। तेज सर्दी का असर मिर्च, टमाटर, बैंगन, छप्पन कद्दू सहित अन्य फसलों पर नजर आया है।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
माउंट आबू -3
फतेहपुर -1.8
भीलवाड़ा 2.6
सवाईमाधोपुर 5.3
जोधपुर 6.4
बाड़मेर 7
बांसवाड़ा 8
झालावाड़ 3
बारां 3
चित्तौडगढ़ 3
कोटा 5
बूंदी 4.5
बीकानेर में ऊंट उत्सव : आज व कल ये होंगे कार्यक्रम, देखें टाइम टेबल…
बीकानेर : रेलवे ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय ’ध्यानोत्सव’ की धूम…
बीकानेर : कलक्टर-एसपी ने किया मौत के हाईवे का निरीक्षण, दिए निर्देश …





