Sunday, May 5, 2024
Hometrendingहरि नारायण महाराज की ’अपनी अदालत’चलती थी...

हरि नारायण महाराज की ’अपनी अदालत’चलती थी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और समाजसेवी स्व. हरि नारायण व्यास को जयपुर में बीकानेर समाज की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

महावीर होटल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बीकानेर समाज के अध्यक्ष बी.एल. पांडिया ने कहा कि हरि नारायण महाराज के नाम से लोकप्रिय स्व. व्यास को महाराज की उपाधि उनकी समाज को दी गई सेवाओं के कारण ही लोगों ने दी थी। वे न केवल पुष्करणा समाज के बल्कि सर्व समाज के मान्य अभिभावक थे। लोग अपने सामाजिक व पारिवारिक झगड़े पहले उनकी ‘कोटड़ी’ में लाते थे और सुलह समझौता होने के बाद उनका फैसला अदालत के आदेश की तरह मानते थे। उन्होंने कहा कि समाज के हर पीड़ित की सुध लेने और मदद करने में हरि नारायण महाराज कभी पीछे नहीं रहते थे।इस मौके पर सचिवालय कर्मचारी नेता महेश व्यास ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हरिनारायण महाराज राजनीति में होते हुए भी खुली सोच के धनी थे।

उपाध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम व्यास ने कहा कि हरिनारायण जी सामाजिक समरसता के संवाहक थे और रिश्तों के मुकाबले न्याय की बात को महत्व देते थे। सह सचिव और महावीर होटल के संचालक दीपक जोशी ने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए वे नई पीढ़ी के लिए आदर्श थे।

युवा समाजसेवी हरिओम पुरोहित ने कहा कि वे एक संरक्षक भूमिका में सभी का मनोबल बढ़ाने में आगे रहते थे। बीकानेर समाज के सचिव वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा ने स्व. हरिनारायण महाराज को लोक संस्कृति का समर्पित दूत बताया। वरिष्ठ पत्रकार आर.के. जैन ने कहा कि स्व. व्यास सामाजिक मूल्यों और सांस्कृतिक परंपराओं के पोषक थे। महावीर होटल के श्याम सुंदर पांडिया ने कहा कि उनकी सर्ववर्ग के लिए सद्भावना और सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।

मौसम अलर्ट : आज-कल दिक्‍कत नहीं, सोम को बारिश-ओले…

बीकानेर में ऊंट उत्‍सव : आज व कल ये होंगे कार्यक्रम, देखें टाइम टेबल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular