





बीकानेर abhayindia.com उपनगर गंगाशहर के सुजानदेसर में बाबा रामनाथजी कुटिया के पास सीवरेज के लिए खुदाई कर रही कार्यकारी एजेंसी एलएंडटी की जेसीबी मशीन से पेयजल की लाईन टूट जाने से इलाके में जलापूर्ति ठप है। मौके पर गहरा गड्ढ़ा होने व पानी जमा होने से तालाब जैसी स्थिति बन गई। पानी के रिसाव से कई घरों की नींव में पानी घुस गया इससे घरों में दरारें आ गई।
स्थानीय निवासी राधाकिशन गहलोत ने बताया कि इलाके में चल रहे सीवरेज खुदाई के कार्य में बरती जा रही लापरवाही से पहले भी पेयजल लाईनें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जानकारी में रहे कि सुजानदेसर में अमृत योजना के तहत एलएंडटी की ओर से सीवरेज लाइन डालने के लिये खुदाई चल रही है। शुक्रवार की देर अपरान्ह सीवरेज चैंम्बर की खुदाई करते समय एलएंएडी मशीन की चपेट में आने से पेयजल पाईप लाईन टूट गई और शाम को पेयजल सप्लाई के समय समूचा इलाका पानी से लबालब हो गया। स्थानीय निवासी शंकर गहलोत, रामनारायण गहलोत, नंदकिशोर गहलोत, पुष्पा देवी, शांति देवी ने बताया कि मौके पर खुदाई कार्य के दौरान लापरवाही आए दिन सामने आ रही है। इससे पहले भी इलाके में खुदाई के बाद मौके पर गहरा गड्ढ़ा हो गया और पाइप लाइन टूटने के बाद पानी व्यर्थ बाहर फैल गया जिससे तालाब और आसपास कीचड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद कई बार लोगों ने इस बारे में एलएंडटी कंपनी, नगर निगम और जलदाय विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
कोढ में खाज के हालात
सुजानदेसर के लोगों ने बताया कि सीवरेज खुदाई के दौरान कार्मिकों की लापरवाही से पेयजल लाईने टूटने से भीषण गर्मी के बीच आए दिन पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि सीवरेज लाइन डालने के लिए खुदाई के दौरान घरों के बाहर से निकल रही सप्लाई की लाइन को लेकर सीवरेज कंपनी के ठेकेदार गंभीर नहीं है। बिना पीएचईडी को बताए ही लाइन डालने के लिए खुदाई करने से आए दिन लाइन टूट रही है। कुछ घंटों तक पीएचईडी को इसकी भनक नहीं लगने के चलते गंदा पानी घरों तक सप्लाई के साथ पहुंच जाता है। इसके बाद जब पीएचईडी को इसके बारे में जानकारी मिलती है तो मौके पर विभागीय कर्मचारियों को भेजकर लाइन को दुरूस्त कराने का कार्य किया जाता है।
गर्मी से त्रस्त जनमानस, अच्छी बारिश के संकेत
बीकानेर। मौसम में आये बदलाव से मरूधरा में तापमान गिरने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वर्षा की उम्मीद भी बंधी लेकिन शनिवार सुबह सूरज ने फिर तीखे तेवर दिखाए। दिन में कई बार तेज हवा चली, एक-दो बार बादलवाही भी हुई लेकिन उमस बनी रही, भीषण गर्मी के आलम में उमस की मार से त्रस्त लोग पसीनें से तरबतर होते रहे । एसी और कूलर भी ज्यादा राहत नहीं दे पाये। दोपरह में गर्मी की प्रचण्डता ने जन-जीवन को प्रभावित किया है। गर्मी से त्रस्त रहे लोग जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। सुबह जल्दी एवं देर शाम को ही पार्कों, गलियों में चहल-पहल रहती है। पार्कों में बच्चों की अच्छी रौनक देखने को मिली। इस बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी चौबीस घंटों के अंतराल में यहां बीकानेर समेत संभागभर में अच्छी बरसात हो सकती है।
जलदाय विभाग में अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों के तबादलों का विरोध शुरू





