Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5 हार्डकोर बदमाश हथियारों के साथ दबोचे

बीकानेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5 हार्डकोर बदमाश हथियारों के साथ दबोचे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही का दौर जारी है। इसी क्रम में एक ईनामी बदमाश सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। जिला विशेष टीम, पुलिस थाना देशनोक, जसरासर, सेरूणा, गंगाशहर व नयाशहर थाने की संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

पुलिस के अनुसार, छह हजार रुपए का ईनामी अभियुक्त मुक्‍ताप्रसाद कॉलोनी निवासी अनिल बिश्नोई को डीएसटी ने दस्तयाब किया। अनिल बिश्नोई पुलिस थाना नयाशहर पुलिस थाना नापासर व पुलिस थाना नोखा में था। इसके अलावा अलगअलग स्थानों से 5 अवैध पिस्टल व 8 जिदा कारतूस सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हडमानाराम पुत्र रामचन्द्र जाट उम्र 40 वर्ष निवासी बन्धडा नोखा, बजरंग लाल तर्ड पुत्र ओमप्रकाश तर्ड जाट उम्र 18 साल निवासी जसरासर, मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी लालमदेसर व कमलेश ढाका पुत्र विजयपाल ढाका निवासी फतेहपुर सीकर शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन में हरिशंकर IPS अति पुलिस अधीक्षक शहर व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामीण सुनील कुमार आरपीएस के निर्देशन में शालिनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में महावीर बिश्नोई थानाधिकारी जेएनवीसी, संजयसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, नवनीत सिंह उनि थानाधिकारी गंगाशहर, रूपाराम उनि थानाधिकारी देशनोक जगदीश उनि थानाधिकारी जसरासर रामचन्द्र उनि थानाधिकारी शेरूणा व दीपक यादव हैडकानि डीएसटी टीम ने अवैध हथियार व ईनामी/वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घूमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लड़कों को हथियार सप्लाई करते हैं व सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते हैं। बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हथियार है। जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उक्त विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्सों के बारे में जानकारिया जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त कुछ शख्तों के पास अवैध हथियार है ।

कार्यवाही व गिरफ्तार करने वाली टीम : शालिनी बजाज आरपीएस, महावीरसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी, नवनीत थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर, रूपाराम थानाधिकारी देशनोक, रामचन्द्र थानाधिकारी पुलिस थाना शैरूणा, संजयसिंह थानाधिकारी कोतवाली, गौरव जगदीश पांडर थानाधिकारी जसरासर, रामकरण सउनि, दीपक यादव हैडकानि (साईबर सैल), दिलीपसिंह हैडकानि (साईबर सैल), महावीर हैडकानि, मुकेश हैडकानिअब्दुल सतार हैडकानि, रोहिताश हैडकानि, नत्थाराम हैडकानि, सुरेन्द्र हैडकानि, सागरमल हैडकानि, गुलाबनमी कानि, देवेन्द्र कानि, सूर्यप्रकाश कानि, तेजाराम कानि, रामदयाल कानि, मुखराम कानि, महेन्द्र कानि, सीताराम कानि, पूनमचन्द्र डीआर व नरेन्द्र डीआर। उक्त कार्यवाही में संजयसिंह उनि, दीपक यादव हैडकानि व दिलीपसिंह हैडकानि की विशेष भूमिका रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular