Tuesday, May 21, 2024
Hometrendingबीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव, वार्ता के बाद समिति गठित

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव, वार्ता के बाद समिति गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) के कुलपति का आज कर्मचारियों ने घेराव किया। इसके बाद वार्ता भी रखी गई।

इससे पहले एकीकृत महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष तकनीकी कर्मचारी संघ रमेश चंद्र उपाध्याय, संभाग अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फौजी, जिलाध्यक्ष जलदाय विभाग अजयपाल सिंह तंवर एवं हितेश अजवानी ने माननीय कुलपति महोदय का घेराव किया गयाl

घेराव के बाद हुई वार्ता के दौरान यूसीईटी के अशैक्षणिक कार्मिकों को श्रम कानूनों के विरुद्ध पीएफ की असंवैधानिक कटौती एवं 5 वर्षो से रोकी गई वेतन बढ़ोतरी के संबंध में बातचीत की गई।  प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पीएफ कटौती के संदर्भ में लेखाशखा की ओर से 19 नवम्‍बर 022 को प्रस्तुत रिपोर्ट को तुरंत सार्वजनिक करते हुए पीएफ कटौती को नियमानुसार किया जाए। जिसे प्रशासन द्वारा एक माह से भी अधिक समय से दबाकर रखा गया है और साथ ही पांच वर्षो से रोकी हुई वेतन बढ़ोत को जारी किया जाए। आगामी बोम बैठक में कार्मिकों के पारिश्रमिक का निर्धारण किया जाए आदि मांगें कुलपति के समक्ष रखी गईl
कुलपति प्रो अंबरीश शरण विद्यार्थी द्वारा अशैक्षणिक कार्मिकों के माह दिसंबर 2022 के वेतन में पीएफ राशि नियमानुसार करने एवं रोकी गई बढ़ोतरी को जारी करने का आश्वासन देते हुए पूरे प्रकरण पर विश्वविद्यालय के दो एवं महासंघ के एक नामित सदस्यों की समिति का गठन करने एवं 7 दिवस में उस समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

कुलपति के घेराव में एकीकृत महासंघ की यूसीईटी इकाई अध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सचिव जितेंद्र देवड़ा, के सी ओझा, लोकेश चौधरी, संतोष किराडू, सुप्यार कंवर, बजरंग धारू, विष्णु धारीवाल एवं समस्त अशैक्षणिक कार्मिक शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular