Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingपूर्व मंत्री भाटी के उठाए मुद्दे पर वसुंधरा का समर्थन, सरकार से...

पूर्व मंत्री भाटी के उठाए मुद्दे पर वसुंधरा का समर्थन, सरकार से कही ये बात…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गोचर, ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का शरह नथानिया गोचर भूमि पर धरने पर बैठे है। धरने को प्रदेशभर से समर्थन मिल रहा है। कई दिग्‍गज नेताओं के भी आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाटी की ओर से उठाए गए मुद्दे को उचित बताया है। राजे ने टवीट के जरिये कहा कि विश्व हिंदू परिषद और @DeviSinghBhati_ जी ने चारागाह भूमि पर पट्टे देने के विरुद्ध जो मुद्दा उठाया है वो उचित है। मेरा सरकार से आग्रह है कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में पारित निर्णय के परिपेक्ष्य में संबंधित परिपत्र को वापस लेने पर विचार करें।

इधर, शरह नथानियान गोचर भूमि पर चल रहा बेमियादी धरना 29 वें दिन जारी रहा। धरना स्थल पर भजन, कीर्तन व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है।

भाजपा पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर आकर पूर्व मंत्री भाटी को गुड़ से तोला व धरने का समर्थन किया। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन भी आज शरह नथानियान गोचर भूमि पर पहुंचे व भाटी के अगुवाई में दीवार निर्माण के कार्य का अवलोकन किया। संभागीय आयुक्त ने भाटी के दीवार निर्माण के कार्य की प्रशंसा की।

इस दीवार निर्माण कार्य के लिए दानदाता भी आगे आ रहे हैं। गोचर आन्दोलन के समर्थन में विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों का धरना स्थल पर आकर समर्थन देने का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा।

राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा गोचर भूमि के रक्षार्थ दिये गये फैसले पर गौ प्रेमियों में प्रसन्नता छायी हुई है। इस अवसर पर राकेश रतन छींपा ने धरना स्थल पर मिठाई वितरित कर अपनी भावनाओं को उजागर किया।

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि धरना स्थल पर चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन कथा पूजन व यजमान का दायित्व बीठनोक निवासी तोलाराममंजूदेवी चांडक दम्पति ने निभाया। बालसंत छैल बिहारी महाराज ने कहा मनुष्य देह को पाने के लिए सदैव देवता भी तरस्ते हैं। मनुष्य शरीर पाकर केवल अपने लिए जीना पशुवत है संसार की जड़ गाय, गोचर व दीन दुखियों के लिए कुछ करके जाने से ही जीवन की सार्थकता है। बालसंत ने कहा गाय, गोचर संरक्षण से विमुख जीव का एवं असत्य व अधर्म की नाव पर सवार प्राणी मात्र का डूबना तय होता हैं।

इस दौरान देवकिशन चांडक, अंशुमानसिंह भाटी, ओमप्रकाश कुलरिया, रामकिशन आचार्य, प्रतापसिंह राठौड़, नितेश आशदेव, कुणाल पारीक, शेखर भाटी, सीमा पुरोहित अनेक महिला एवं पुरूषों ने भागवत में सहयोग दे रहे हैं। शरह नथानियान गोचर में चल रहे दीवार निर्माण कार्य में दानदाता बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।

आज बीठनोक निवासी तोलाराम मंजू चांडक ने अपने पिता गोविन्द चांडक की स्मृति में 500 कट्टे सीमेंट , मुक्ता प्रसाद निवासी रामकिशन अल्का ने 51 हजार रूपये , भाजपा ओबीसी देहात अध्यक्ष भंवर लाल जांगिड़ ने 21 हजार रूपये , कन्हैयालाल मनोज बिन्नाणी ने 5 हजार रूपये वही प्रथम राठी ने प्रतीकात्मक गोरधन पर्वत व रूपयों से गाव स्वरूप गुल्लक भाटी को दीवार निर्माण के लिए सहयोग राशि भेंट की।

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी व एससी मोर्चा के शहर व देहात के पदाधिकारी गोचर भूमि पर चल रहे धरने पर पहुंचे। ये पदाधिकारी अपने साथ गौ ग्रास के लिए गुड़ लाये थे। सबसे पहले इन्होंने गोचर रक्षार्थ आन्दोलन कर रहे पूर्व मंत्री को गुड़ से तोला। बाद में इस गुड़ को गोचर की गायों को दे दिया गया। भाटी को गुड़ से तोलने के दौरान ये भाजपा कार्यकर्ता भाटी तुम संघर्ष करों हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाते रहे। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुकमाराम सोनी, ओबीसी देहात भाजपा के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड, ओबीसी भाजपा शहर अध्यक्ष राजाराम सिगड़, संतराम भोबरिया, मदन दास स्वामी देहात महामंत्री भाजपा, फकीर चंद सोखल उपाध्यक्ष भाजपा देहात, रामकरण नाथ सिद्ध उपाध्यक्ष भाजपा देहात, पुराराम ढाका नापासर , मुलचंद मारू उपाध्यक्ष भाजपा देहात, अशोक नाई जिलामंत्री भाजपा देहात, नेम गिरी गोस्वामी उपाध्यक्ष भाजपा देहात , चन्द्रप्रकाश मेघवाल एसी मोर्चा उपाध्यक्ष भाजपा देहात , राजुराम नायक एसी मोर्चा उपाध्यक्ष भाजपा देहात , मुरलीधर बिश्नोई नोखा , जुगलकिशोर बिश्नोई लुनकरनसर , बीछवाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश सुथार , राधेश्याम सुथार बीछवाल भाजपा मण्डल , गणेश नाथ कालु मण्डल अध्यक्ष भाजपा , ओमप्रकाश लिम्बा भाजपा अध्यक्ष लुनकरनसर , विनोद कुमार , मघाराम खटोड़ , रतनलाल नायक , राजपाल सोलंकी वही बीकानेर भाजपा ओबीसी के सावरमल सोनी , मेघराज सोनी , शिवराज सोनी , तोफिक अहमद तंवर उपस्थित थे।

धरना स्थल पर विभिन्न संस्थाओं का समर्थन देने का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा । श्रीगोपाल गौशाला समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष नारायण सिंह राजपुरोहित अपने सभी पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे कर भाटी को समर्थन दिया । ऑल इण्डिया ग्रेजुएट एसोसियेशन ऑफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश व्यास ने अपने पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर आकर भाटी को इस आन्दोलन को करने के लिए साधुवाद दिया । स्वर श्रृंगार कला केन्द्र के अध्यक्ष पुनम मोदी व सेवानिवृति आयकर अधिकारी शिवाजी आहुजा ने भी धरना स्थल पर आकर भाटी को समर्थन दिया । आज धरना स्थल पर उदयरामसर सरपंच हेमन्त यादव , बाप के प्रधान गंगासिंह , महावीर सिंह पंवार , एडवोकेट रामसिंह भाटी जयपुर , किशन सिंह नान्दड़ा , प्रेमरतन तंवर , एडवोकेट जगमालसिंह , हरूराम पूर्व सरपंच खारी चारनान , महेश पुरोहित कोलायत सहित सैकड़ों ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचे व अपना समर्थन व्यक्त किया।

कौन बनेगा बीकानेर यूआईटी का अध्‍यक्ष? दावेदारों में रेस तेज, मंत्री डॉ. कल्‍ला की प्रतिष्‍ठा लगी…

रीट पर रार जारी : नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा- 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने, सरकार गिराकर छोड़ेंगे…

राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र 9 से, एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लेकर आएगी सरकार…

बीकानेर : दस सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण, जिले में अब तक 27 केंद्रों का निरीक्षण…

डॉ. किरोड़ी मीणा ने कहा- रीट में हुए भ्रष्टाचार से बेरोजगारों के पैसे डूब गए, मैं करूंगा दिलवाने की कोशिश

बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular