बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक डॉ. पी. के. बैरवाल के कक्ष में धरना दे दिया। अधीक्षक की अनुपस्थिति के कारण आक्रोशित सोसायटी के वेद व्यास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पीबीएम अधीक्षक की कुर्सी को सफेद पट्टी से लपेट दिया। इस बीच, खबर मिली है कि अधीक्षक अस्पताल पहुंच गए है तथा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी वार्ता चल रही है।
इससे पहले सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को अस्पताल के अधीक्षक के कक्ष में धरने पर बैठ गए। इस दौरान वेद व्यास ने बताया कि पीबीएम में सफाई का जो टेंडर हुआ था उसके हिसाब से पूरी मशीन हीं नहीं लगाई गई। टेंडर प्रक्रिया में सफाई संबंधी 45 मशीनें लगाई जाने की बात हुई थी, लेकिन सफाई ठेकेदार ने केवल एक ही मशीन लगाई। इसके बावजूद पीबीएम प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं की, इससे यह साफ हो गया है कि उनकी मिलीभगत है।
व्यास ने बताया कि हमारी दूसरी मांग एमआरआई मशीन टेंडर को निरस्त कर मशीन को ट्रोमा सेंटर में लगाने की है। इसी तरह धूड़ी बाई धर्मशाला में फैली गंदगी व अव्यवस्था में सुधार करने तथा पीबीएम में ठेके पर लगे बिजली कर्मचारियों को वेतनमान बढ़ाने की मांगें भी प्रमुख हैं।