Thursday, March 28, 2024
Homeदेशअंडरवल्र्ड डॉन के साथी टकला को दुबई में दबोचा

अंडरवल्र्ड डॉन के साथी टकला को दुबई में दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुंबई। वर्ष 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के आरोपी अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी साथी फारुक टकला को दुबई में गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया है। उसे टाडा कोर्ट में पेश किया जाएगा। फारुक टकला बम धमाकों के बाद से फरार चल रहा था। उसे गुरुवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई लाया गया है। यहा सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है।

एजेंसी सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को पूछताछ में फारुक से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है। उससे दाऊद के बारे में भी गोपनीय सूचनाएं मिलने की संभावना है। वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जवल निकम ने फारुक टकला की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि यह एक बहुत बड़ी सफलता है। फारुक 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोटों में शामिल था। यह डी-गैंग यानी दाऊद गैंग के लिए बहुत बड़ा झटका है। उल्लेखनीय है कि फारुक टकला मुंबई धमाकों में दाऊद इब्राहिम के साथ मुख्य आरोपी है और ये दाऊद का काफी करीबी है। भारत की अपील पर वर्ष 1995 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। फारुक टकला पर साजिश, मर्डर और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

सिलसिलेवार हुए थे धमाके
बता दें कि 12 मार्च 1993 को दोपहर लगभग 1 बजकर 29 मिनट पर मुंबई की एयर इंडिया बिल्डिंग, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, झावेरी बाजार, होटल सीरॉक और होटल जुहू सेंटर पर एक के बाद एक कुल बारह धमाके हुए थे। इनमें 257 लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इन धमाकों में बड़ी मात्रा में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था। इन धमाकों में लगभग 27 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था।

सौ लोगों को सजा
वर्ष 2007 में टाडा कोर्ट ने 100 लोगों को सजा सुनाई। इसी मामले में याकूब मेमन को 2015 में फांसी हुई थी। ब्लास्ट से जुड़े एक अन्य मामले में ही सिने अभिनेता संजय दत्त अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए और उन्हें टाडा कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। अभी इस मामले में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेमन समेत 27 आरोपी फरार हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular