बीकानेर Abhayindia.com भारत मे हर कोई में आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारियों में जुटा है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान से जुडने कि अपील हो रही है। राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के स्तर पर भी अनेक कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में बीकानेर के युवा कांग्रेस नेता राहुल व्यास ने 13 से 15 अगस्त तक करीब 1000 गरीब- असहाय लोगों को खाना वितरण के साथ-साथ झुग्गी झोपड़ियों तक तिरंगा फहराने का ज़िम्मा उठाया।
टीम राहुल व्यास कि ओर से योगेश पुरोहित ने बताया कि टीम राहुल व्यास पहले कोरोना काल में बीकानेर में निःशुल्क दवाईया, खाना एवं मास्क वितरण कर चुकी है। टीम व्यास की ओर से शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आज झुग्गी झोपड़ियों में जाकर तिरंगा फहराया। साथ ही लोगों को खाना उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर दीपक व्यास, साफा कलाकार पवन व्यास, विजय गोपाल, योगेश पुरोहित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।