Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरहथियार की नोक पर लूट की दो वारदातें, गिरफ्त में आए कुख्यात...

हथियार की नोक पर लूट की दो वारदातें, गिरफ्त में आए कुख्यात आरोपी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुलिस ने बीते पांच महीनों में हथियार की नोक पर हुई लूट की दो वारदातों के कुख्यात आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने 15 लाख रुपए की लूट एवं मारपीट के मामले में आरोपी बासी बरसिंगसर निवासी तोलाराम सियाग पुत्र चेतनराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। नाल क्षेत्र में हुई सवा दो लाख रुपए की लूट के मामले में भी इस आरोपी की मुख्य भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि 24 मार्च १८ को किरण कंवर अपने परिजनों के साथ गांव मोरखाना जा रही थी, इसी दौरान कोटड़ी रोड, कैमल फार्म के पास इनकी गाड़ी के आगे अज्ञात 5-6 बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर किरण कंवर व उनके परिजनों को रोककर उनके साथ मारपीट कर हथियार की नोक पर 15 लाख रुपए की लूट कर भाग गए थे। इस प्रकरण में चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके है।

इसी तरह 30 जुलाई 18 को किराणा व्यापारी प्रमोद वैद्य पुत्र घेवरचन्द निवासी नाल जो बीकानेर में अपनी परचून की दुकान बन्द कर अपने निवास स्थान नाल मोटर साईकिल पर जा रहा था, रात्रि को करीब साढ़े नौ बजे इनकी मोटर साईकिल के आगे पिकअप गाड़ी लगाकर पिस्तौल की नोक पर 5-6 अज्ञात व्यक्ति 2.25 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा थानाधिकारी नाल धरम पूनिया एवं मनोज माचरा थानाधिकारी जय नारायण व्यास कॉलोनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बूटासिंह, सहायक उपनिरीक्षक पर्वत सिंह, कांस्टेबल राम कुमार, अनिल कटेवा, सवाई सिंह, अमित बिश्नोई तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साईबर सैल के कांस्टेबल दीपक यादव की टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए शनिवार को तोलाराम सियाग पुत्र चेतनराम जाट निवासी बासी, बरसिंगसर, वीरेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह राजपूत निवासी झेड़ली जिला झुंझनंू, मुखराम कूंकणा उर्फ मुखिया पुत्र धन्नाराम निवासी नौरंगदेसर हाल तिलक नगर, बीकानेर, रामकुमार पुत्र मुनीराम कूकणा निवासी बम्बलू तथा गोरधन राम पुत्र सांवताराम निवासी करमीसर बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया।

इन आरोपियों में से तोलाराम सियाग से एक पिस्टल व दो कारतूस तथा रामकुमार कूकणा से एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया गया है तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन पिकअप गाड़ी भी बरामद की जा चुकी है। इन आरोपियों से लूटी गई राशि में से 70 हजार रुपए बरामद किए जा चुके हैं। शेष राशि की बरामदगी के लिए कार्यवाही की जा रही है। इन दोनों मामलों का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित साईबर सैल के दीपक यादव महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

आईजी ने पुलिस अफसरों को तल्ख लहजे में कहा …ऐसा नहीं चलेगा!

एसपी के आदेश हवा, ठेकों पर देख सकते हैं ‘आठ के बाद भी ठाठ’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular