Sunday, April 28, 2024
Homeबीकानेरआईजी ने पुलिस अफसरों को तल्ख लहजे में कहा ...ऐसा नहीं चलेगा!

आईजी ने पुलिस अफसरों को तल्ख लहजे में कहा …ऐसा नहीं चलेगा!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने गुरूवार को यहां पुलिस सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में जिला पुलिस अफसरों को ‘अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास’ का पाठ पढ़ाते हुए अपराध रोकथाम के लिये कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि थानों में पीडि़त के साथ अभद्रता या बदसलूकी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी और ड्यूटी में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जिले में बजरी और जिप्सम के अवैध खनन समेत शराब, अफीम, डोडा-पोस्त, स्मैक और हथियार तस्करी की रोकथाम के लिये कड़े उठाने के निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ और नाकाबंदी में कोताही सामने आने पर संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

आईजी ने कहा कि आगामी दिनों में चुनावों को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत पुलिस विशेषकर इलाके के वांछित और हार्डकोर अपराधियों को पकड़ेगी। वहीं, इलाके में प्रवेश करने वाले अपराधियों पर भी पुलिस नजर रखते हुए उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी। मीटिंग में उन्होने गंभीर अपराधिक मामलों को ऑफिसर स्कीम में लेकर गंभीरता से जांच करते हुए अपराधी को सजा दिलाने तक फॉलोअप किए जाने के निर्देश दिए गए। आईजी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में वारदातें कर राजस्थान में प्रवेश करने वाले गैंगस्टर और अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस दोनों राज्यों की टीमों के साथ मिलकर काम कर रही है।

बीकोनर पुलिस रैंज महानिरीक्षक का जिम्मा संभालने के बाद जिला पुलिस की पहली क्राइम मीटिंग लेते हुए आईजी दिनेश एमएन ने कहा कि अपराधों की रोकथाम में जिला पुलिस बेहतर ढंग से काम कर रही है। अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिये पुलिस को यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के अलावा जिला पुलिस के तमाम अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे।

कार्यभार संभालते ही आईजी ने कहा- अपराधियों में रहेगा खौफ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular