Saturday, May 18, 2024
Hometrendingलॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बाड़मेर Abhayindia.com लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से सक्रिय हो रही बदमाशों की कई गैंग में से ही एक गैंग के दो जनों को बाड़मेर की धोरीमन्ना पुलिस ने दबोच लिया है। मामले के अनुसार, इस गैंग ने धौरीमन्ना इलाके में एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये गैंग के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। सरगना को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि उसके साथी को जेल भिजवा दिया गया है। इनके साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।

पुलिस के अनुसार, जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाना इलाके के धोरू गांव निवासी रामनारायण और बाल अपचारी इस गैंग के मुख्य सरगना हैं। ये अपने सहयोगियों के साथ यूपी के बदमाशों को स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर देकर उन्हीं के जरिये धमकी दिलवाते हैं। इस गैंग ने हाल ही में धोरीमन्ना के दुर्गालाल जाट को भी धमकी दी थी। दुर्गाराम जाट ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। दुर्गाराम ने अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल कर अपने आप को लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा बताया। उसने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपी ने कहा कि अगर फिरौती नहीं दी तो उसके कोटा में रहने वाले बेटे तथा पत्नी और चंडीगढ़ में रहने वाले उसके दूसरे बेटे को जान से मार देगा। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर निवासी संदीप के मोबाइल को ट्रेस करते हुये उस तक पहुंच गई. पुलिस ने संदीप से पूछताछ की तो उसने धमकी देना कबूल कर लिया। संदीप से पूछताछ में खुलासा होने के बाद पुलिलस ने एक अन्य आरोपी रामनारायण को हिरासत में लिया।

बीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में “घर के भेदी” सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?

बीकानेर में 100 अवैध कॉलोनियां चिन्हित, सूची जारी, विकसित करने वालों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई के निर्देश…

बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…

गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल लाए हैं, 200 लोगों की टीम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular