








बीकानेर abhayindia.com भाजपा महाअभियान संकल्प से सिद्धि नव भारत निर्माण बीकानेर संभाग संयोजक श्रेयांस बैद की अनुशंसा पर बीकानेर शहर संयोजक का दायित्व त्रिलोक सिंह चौहान को दिया गया है।
प्रदेश संयोजक डॉ. लोकेश चतुर्वेदी द्वारा जारी पत्र में बताया कि शहर में मण्डल वार सक्रिय संयोजकों का निर्माण करते हुए 1000 युवाओं को नव भारत निर्माण के लिये संकल्पित करने का लक्ष्य दिया गया है। त्रिलोक सिंह ने बताया कि जल्द ही में जिला सयोजक के पद का निर्वाह अच्छे से करते हुए पन्द्रह दिन में अपनी जिला कार्यकारिणी मनाएंगे।
पीबीएम अस्पताल में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बरपा हंगामा





