Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingअपनी राजनीतिक जमीन तो संभाल ली, भाटी की वापसी नहीं करवा पाई...

अपनी राजनीतिक जमीन तो संभाल ली, भाटी की वापसी नहीं करवा पाई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.Com प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी दो दिवसीय बीकानेर यात्रा से अपनी राजनीतिक जमीन संभाल ली। साथ ही पार्टी संगठन को यह संदेश साफतौर पर दे दिया है कि जनता में उनके प्रति प्‍यार और आकर्षण बरकरार है। जनसंवाद के नाम पर जूनागढ में हुई सभा में उमड़ी कार्यकर्त्‍ताओं की भीड़ ने वसुंधरा के चेहरे की मुस्‍कान को चौड़ा कर दिया। लेकिन, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को भाजपा में शामिल नहीं करवा पाई। भाटी समर्थक इसी बात पर जूनागढ के आगे जुटे थे कि यहां उनकी पार्टी में वापसी हो जाएगी। लेकिन, वापसी तो दूर, भाटी मंच पर भी महज वसुंधरा राजे का स्‍वागत करने ही चढे। जबकि, पिछले करीब एक महीने से इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री भाटी ने कस्बों के साथ ही गांवगांव मीटिंग की।

भाजपा में भाटी की वापसी में रूकावट को लेकर राजनीतिक गलियारे में कई तरह की बातें हो रही है। कहा जा रहा है कि भाटी और केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीच चल रहा विवाद इसकी सबसे अहम वजह है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री भाटी ने अर्जुनराम मेघवाल को हराने के लिए जगहजगह सभाएं की। इसके बावजूद भी जब पार्टी पर विरोध का कोई असर नहीं हुआ तो भाटी ने पार्टी ही छोड़ दी। इन दोनों दिग्‍गज नेताओं में विवाद अब भी जारी है। इसका एक उदाहरण केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रविशेखर मेघवाल ने तो सोशल मीडिया पर बयान देकर दे दिया। रविशेखर ने वसुंधरा राजे की यात्रा को पूरी तरह निजी यात्रा बताया था। हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि रविशेखर के इस बयान के जारी होने से पहले ही भाजपा आलाकमान ने वसुंधरा को भाटी की वापसी के संबंध में संदेश दे दिया था।

बहरहाल, इस समूचे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पूर्व मंत्री भाटी का अभी कोई नया बयान सामने नहीं आया है। राजनीतिक विश्‍लेषकों की मानें तो भाटी के लिए भाजपा के दरवाजे बंद नहीं हैं। पूर्व पूर्व सीएम वसुंधरा इसके लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि पूर्व सीएम राजे की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शहर और देहात भाजपा ने दूरी बनाए रखी। हालांकि, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्‍य नेता कई अवसरों पर उनके साथ नजर आए। यात्रा के दौरान बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई, खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल साथ रहे। राजे ने यात्रा के दौरान सहीराम दुसाद, गोपाल जोशी, मानिकचंद सुराना, विजय आचार्य के निवास पर पहुंच कर शोक जताया।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गोपाल जोशी को लेकर कही बड़ी, कहा- मैं नहीं मानती कि वो हारे…

बीकानेर को मिलेगा नया टूरिज्म डेस्टिनेशन, संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण

राजस्‍थान में बेमौसम बारिश जारी, दो दिन और रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर…

अपार जनसमूह ने किया पूर्व सीएम राजे का स्वागत, कहा- सूद सहित लेंगे हिसाब

भीड़ देखकर वसुंधरा राजे ने कहा- मैंने सोचा था बोलूंगी नहीं, लेकिन माइक तो…

बीकानेर में वसुंधरा राजे ने दिए सियासी बदलाव के संकेत, कहा- समय एक सा नहीं रहता, उतार चढाव…

बीकानेर शहर की 14 और कच्ची बस्तियों मे अब जारी हो सकेंगे पट्टे, यूआईटी ट्रस्ट की बैठक में डिनोटिफाईड…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular