








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में तेज धूप और गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से गर्म हवाएं भी सता रही है। इस बीच, राहत देने वाली खबर यह है कि आने वाले चार दिनों में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता है।
असल में, प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे मौसम के मिजाज में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 मई से जयपुर के 5 जिलों में और अजमेर, भरतपुर और कोटा के 4-4 जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में आगामी 24 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। इसके अलावा तेज हवाओं का दौर भी चलेगा।





