









अजमेर Abhayindia.com अजमेर के समीपवर्ती ग्राम चीतीवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के छात्रा से छेड़छाड़ व मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के मामले में शिक्षा विभाग ने मुख्य आरोपी समेत 3 शिक्षकों को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया। उनका मुख्यालय बीकानेर किया गया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। वहीं, पुलिस ने पीडि़त छात्रा के अदालत में बयान कराए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि चीतीवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता सागरसिंह मीणा पर छात्रा से छेड़छाड़ व मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए परिजन एवं ग्रामीणों ने गत दिवस स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। मौके पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। पुलिस ने प्रकरण में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने गुरुवार को पीडि़त छात्रा के अदालत में बयान कराए।
शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी व्याख्याता सागरसिंह मीणा समेत कार्यवाहक संस्था प्रधान चांदमल खटीक व शारीरिक शिक्षक शैतानसिंह मीणा को निलम्बित कर तीनों का मुख्यालय बीकानेर किया है। पुलिए एवं शिक्षा विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। गुरुवार को चीतीवास के स्कूल में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चालू रहा है।





