जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। महिलाओं से सोने-चांदी के गहने, नकदी और मोबाइल लूट के मामलों में जयपुर सबसे अव्वल नंबर पर है। क्रमवार देखते तो जयपुर पूर्व जिला अव्वल है, जबकि दूसरे स्थान पर जयपुर पश्चिम और तीसरे स्थान पर जयपुर दक्षिण है। इस मामले में कोटा शहर चौथे नंबर पर है, जबकि पांचवें स्थान पर अजमेर जिला है।
यह जानकार विधानसभा में भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के प्रश्न पर गृह विभाग की ओर से दिए गए लिखित जवाब में सामने आई है। विभाग के जवाब के अनुसार एक जनवरी 2014 से 31 दिसम्बर 2017 तक राज्य में महिलाओं से लूट के कुल 1 हजार 931 मुकदमे दर्ज हुए। इसमें पुलिस ने 1835 आरोपियों को पकड़ लिया। जवाब के अनुसार जयपुर पूर्व में इस अवधि में 233, जयपुर पश्चिम में 200 तथा जयपुर दक्षिण में 197 मुकदमे दर्ज हुए। कोटा शहर में 121 मुकदमे दर्ज हुए और 130 आरोपियों को पकड़ा गया। अजमेर में 112 केस दर्ज हुए और 166 आरोपी पकड़े गए। उदयपुर में महिलाओं से लूटपाट के 100 मुकदमे दर्ज हुए, जबकि 85 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
इधर, सदन में गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने विधानसभा में बताया कि समूचे प्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराधों में 12 प्रतिशत की कमी आई है। अपराध घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि थाने पर्याप्त है, कोई व्यक्ति चाहे तो अपने मुकदमें को महिला थाने में स्थानान्तरित करवा सकता है।
महिलाओं से लूट के मामलों में यह जिला आया अव्वल
- Advertisment -