Thursday, April 25, 2024
Hometrending...इसलिए प्रत्‍येक दिन को गोपाष्‍टमी मान कर करनी चाहिए गायों की पूजा

…इसलिए प्रत्‍येक दिन को गोपाष्‍टमी मान कर करनी चाहिए गायों की पूजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर के पास स्थित गंगा गोल्डन जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला में गोपाष्टमी (Gopashtami) पर्व महोत्सव के अंतर्गत पूर्व दिवस पर श्रीश्री 1008 सींथल पीठाधीश्वर महंत क्षमाराम महाराज द्वारा रविवार सुबह आठ बजे से गीताजी पाठ एवं सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। सत्‍संग की शुरूआत गाय पूजा के बाद की गई।

chamaramji maharaj in ganga jubli pinjara prol gaushala bikaner
chamaramji maharaj in ganga jubli pinjara prol gaushala bikaner

सत्‍संग के दौरान क्षमाराम महाराज ने कहा कि वर्तमान युग में गायों की पूजा देवों की पूजा के समान है। जहां पर गायों का वास होता है, वहीं पर देवों का वास होता है। गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। जहां पर गायों का तिरस्कार किया जाता है, वहां देव भी रूठ जाते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन को गोपाष्टमी का दिन मानते हुए नित्यदिन गायों की पूजा करनी चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन में गायों को चराया, उनकी पूजा की। जब देव भी गायों की पूजा करते हैं तो प्रत्येक मनुष्य को गायों की पूजा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गायों की पूजा से मोक्ष की प्राप्ति संभव है।

निकाय चुनाव : संडे को कांग्रेस बनाएगी रणनीति, रात तक आएगी प्रत्‍याशियों की…

डेयरी अध्‍यक्ष चौधरी की मुश्किलें बढी, आयोग के पास पहुंचा मामला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular