जयपुर Abhayindia.com राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होने वाले स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार पुरस्कार वितरण नहीं किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव जितेंद्र उपाध्याय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण के लिए अलग से समारोह आयोजित किया जाएगा।
इधर, राज्यपाल कलराज मिश्र स्वाधीनता दिवस पर राजभवन में प्रातः 8.30 पर ध्वजारोहण करेंगे। राज्यपाल मिश्र राजभवन में उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही स्वाधीनता दिवस समारोह में विद्यार्थियों को मिठाई का वितरण भी करेंगे।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा में झण्डारोहण करेंगे।