Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर का पवन दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर बनाएगा रिकाॅर्ड...

बीकानेर का पवन दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर बनाएगा रिकाॅर्ड…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान की आन-बान-शान पगड़ी अब विश्व पटल पर भी अपना परचम लहराने जा रही है। बीकानेर के युवा कलाकार और साफा-पगड़ी विशेषज्ञ पवन व्यास बुधवार सुबह 11 बजे धरणीधर सभागार में दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे है।

पवन व्यास इससे पूर्व भी अंगुलियों पर 1 से 3 सेंटीमीटर की विश्व मे सबसे छोटी पगडियां बांधकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करवा चुके है।अविश्व मे सबसे बड़ी पगड़ी अभी तक 400 मीटर तक की बांधी जा चुकी है और पवन व्यास अब लगभग 450 मीटर (1475 फीट) की पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। यह पगड़ी नेशनल मूंछ चैंपियन 2018 मि. राहुल शंकर थानवी के सिर पर बांधी जायेगी।

राहुल व्यास ने बताया कि यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस् और वर्ल्ड  बुक ऑफ रिकॉर्डस् यू. के. में आवेदन किया जायेगा।

आपको बता दें कि पवन व्‍यास महज 20 वर्ष की आयु में अब तक पर्व एवं मेलों तथा धर्मसभाओं में 1 लाख से भी अधिक अलग-अलग समाज एवं क्षेत्र के साफे एवं पाग पगड़ियां बांध चुके है। कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम में आम लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

बीकानेर यूआईटी में रार : मंत्री के भतीजे की पार्षदों को नसीहत- तो सीएमओ पहुंच जाओ…

बीकानेर में महिला जनप्रतिनिधि के कथित एमएमएस की जांच एसओजी करेगी

बीकानेर: आज की रिपोर्ट में इन इलाकों से सामने आए नए 18 कोरोना मरीज ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular