Monday, May 20, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर यूआईटी में रार : मंत्री के भतीजे की पार्षदों को नसीहत-...

बीकानेर यूआईटी में रार : मंत्री के भतीजे की पार्षदों को नसीहत- तो सीएमओ पहुंच जाओ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस पार्षदों में व्‍याप्‍त रोष को हवा देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के भतीजे एवं कांग्रेस नेता महेन्‍द्र कल्‍ला ने उन्‍हें सीएमओ पहुंचने की नसीहत दे दी है। इसके बाद से यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीणा की हवाईयां उड़ गई है। कल्‍ला की इस तल्‍खी का वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्षदों ने सोमवार को शहर में विकास कार्यों के मुद्दे को लेकर यूआईटी में जमकर हंगामा किया। सचिव मेघराज सिंह मीणा को चार घंटे तक उन्हीं के कमरे में खूब खरी-खरी सुनाई। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक साल से यूआईटी क्षेत्र के वार्डों में काम नहीं हो रहे।

उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षदों के वार्डों में विकास के काम हो रहे हैं, जबकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की होने के बावजूद उनके वार्डों में सड़क तक नहीं बनाई जा रही है। इसी दौरान कांग्रेस नेता महेन्द्र कल्ला भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पार्षदो को नसीहत देते हुए कहा कि दो बसें भरकर सीएमओ पहुंच जाओ वहां मंत्रीजी (डॉ. बीडी कल्‍ला) भी मदद करेंगे। असल में, यूआईटी अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर महेन्‍द्र कल्‍ला भी खासे नाराज दिखे और उन्‍होंने भी पार्षदों के रोष को जायज ठहराया।

इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो रहा है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षदों व नेताओं की नाराजगी का खामियाजा आने वाले दिनों में यूआईटी सचिव को झेलना पड सकता है। सचिव का घेराव करने वालों में पार्षद अंजना खत्री, आदर्श शर्मा, शिव शंकर बिस्सा, ताहिर हसन कादरी, अब्दुल वाहिद, मनोज जनागल, शहजाद भुट्टा, अकबर खादी, सत्तार कोहरी, सुशील सुथार, मुरली स्वामी, रफीक, मुनीराम, शांतिलाल मोदी शामिल थे।

सीएम गहलोत ने कहा, बढ़ाएं जांच का दायरा, वैक्सीनेशन के लिए हों पुख्ता इंतजाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular