जयपुर Abhayindia.com सोने और चांदी के भावों में बढ़ोतरी का सिलसिला थम नहीं रहा। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के कमजोर होने के साथ ही सोने–चांदी के भावों उछाल आ रहा है। सर्राफा बाजार के मुताबिक, बुधवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर 59 हजार 200 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत में 1350 की बढ़ोतरी हुई है। व्यापारियों की मानें तो आगामी दिनों में एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का असर भी सोने–चांदी के भावों पर नजर आएगा। यानी इससे इन धातुओं की कीमत और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
बहरहाल, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 59 हजार 200 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 56 हजार रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 49 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 71 हजार 600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।