28.4 C
Bikaner
Wednesday, March 22, 2023

बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 पिस्टल, 11 जिन्दा कारतूस सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से दो पिस्‍टल व 11 जिन्‍दा कारतूस बरामद किए है। नयाशहर पुलिस थाना व डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायरों को किया नामजद किया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। जांच में इनके पास से और भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है।

Ad class= Ad class=

पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबूलाल मूण्ड पुत्र करणाराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी तिलकनगर आदर्श स्कूल के पास पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, मुकेश पुत्र ओमप्रकाश बिश्‍नोई उम्र 30 साल निवासी राणीसर बास पुलिस लाईन के पीछे बीकानेर तथा इन्द्रजीत उर्फ विराट भार्मा पुत्र मुनीराम भार्मा उम्र 22 साल निवासी गुसांईसर छोटा पुलिस थाना नापासर को गिरफ्तार किया गया है।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

आपको बता दें कि एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में दीपचंद आरपीएस वृत्ताधिकारी के निकट सुपरविजन में वेदपाल थानाधिकारी नयाशहर व डीएसटी टीम ने अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है। पुलिस के अनुसार, विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घूमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लड़कों को हथियार सप्लाई करते हैं व सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हथियार है। जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है। उक्त विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्सों के बारे में जानकारिया जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त कुछ शख्तों के पास अवैध हथियार है।

प्रकरण नम्बर 1…

विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि बाबूलाल मूण्ड पुत्र करणाराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी तिलकनगर आदर्श स्कूल के पास पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए पूगल रोड पुलिया के पास घूम रहा है तथा अवैध हथियार लिये हुए कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है। उक्त सूचना थानाधिकारी नयाशहर को बताई जिस पर जिला विशेष टीम व नया शहर थाना के हंसराज हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए पूगल रोड पुलिया के पास पहुँच कर संदिग्ध गतिविधियों व संधिग्द लोगों पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर मय टीम द्वारा कड़ी नजर बनाई हुई थी। उक्त टीम को संदिग्ध शक्स बाबूलाल मूण्ड दिखाई दिया वह पुलिस टीम को देख कर वहा से भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसे मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

प्रकरण नम्बर 2…

विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि मुकेश पुत्र ओमप्रकाश बिश्‍नोई उम्र 30 साल निवासी राणीसर बास पुलिस लाईन के पीछे पुलिस थाना सदर बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए मुर्गा ग्राउण्ड के अन्दर घूम रहा है तथा अवैध हथियार लिये हुए कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है। उक्त सूचना थानाधिकारी नयाशहर को बताई जिस पर जिला विशेष टीम व नया शहर थाना के भी राम हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मुर्गा ग्राउण्ड पहुँच कर संदिग्ध गतिविधियों व संदिग्‍ध लोगों पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर मय टीम द्वारा कड़ी नजर बनाई हुई थी। उक्त टीम को संदिग्ध शक्स मुकेश बिश्‍नोई दिखाई दिया वह पुलिस टीम को देख कर वहां से भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसे मौका पर ही दबोच लिया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

प्रकरण नम्बर 3…

विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि इन्द्रजीत उर्फ विराट भार्मा पुत्र मुनीराम भार्मा उम्र 22 साल जाति ब्राहमण निवासी गुंसाईसर छोटा पुलिस थाना नापासर बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए मुरलीधर व्यास कॉलोनी में जीवणनाथजी की बगीची की तरफ जाने वाली रोड पर घूम रहा है तथा अवैध हथियार लिये हुए कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है। उक्त सूचना थानाधिकारी नयाशहर को बताई जिस पर जिला विशेष टीम व नया शहर थाना के रामगोपाल उनि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मुरलीधर व्यास कॉलोनी में जीवणनाथ जी की बगीची की तरफ वाली रोड पर पहुँच कर संदिग्ध गतिविधियों व संदिग्‍ध लोगों पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर मय टीम द्वारा कड़ी नजर बनाई हुई थी उक्त टीम को संदिग्ध शक्स इन्द्रजीत उर्फ विराट भार्मा दिखाई दिया वह पुलिस टीम को देख कर वहा से भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसे मौका पर ही दबोच लिया तथा उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों से की गई पूछताछ के आधार पर यह तथ्य निकलकर सामने आया है कि अभियुक्तों को अनिल बिश्‍नोई गैंग के द्वारा हथियार उपलब्ध करवाया गया था। अनिल बिश्‍नोई को पुलिस द्वारा नामजद कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles