Sunday, April 28, 2024
Hometrendingकोटगेट क्षेत्र में अब नहीं लगेगा संडे मार्केट, मंत्री ने दिए ये...

कोटगेट क्षेत्र में अब नहीं लगेगा संडे मार्केट, मंत्री ने दिए ये निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कोटगेट क्षेत्र में संडे हाट से नागरिकों को ट्रेफिक जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इस पर रोक लगे तथा वेंडरों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध करवाया जाए। साथ ही शहर के कोटगेज सहित हेरिटेज क्षेत्र में सौन्दर्य बनाए रखने के लिए बिजली पोल आदि को हटाकर केबल को अंडरग्राउण्ड किया जाए।

फड़ बाजार प्रकरण में हो अच्छी पैरवी

डॉ. कल्ला ने कहा कि फड़ बाजार मुहाने से दुकानें हटवाने की कार्यवाही की गई तथा मुआवजा भी दिया गया, लेकिन अब दुकानें पुन: बन जाने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले में नगर विकास न्यास अच्छे से पैरवी करें ताकि लोगों को सहूलियत हो सके।

मनरेगा के क्रियान्वयन पर जताई चिंता

डॉ. कल्ला ने मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की स्थिति पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि बीकानेर के अकाल प्रभावित जिलों की श्रेणी में आने के चलते यह प्रयास हो कि मनरेगा के माध्यम से वांछित व्यक्ति न्यूनतम रोजगार प्राप्त कर सके। मनरेगा के तहत सृजनात्मक कार्य करवाने की दिशा में पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग समन्वय कर कार्य करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बीएडीपी के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर बैठक लें तथा समय पर आवंटित पैसा व्यय कर लोगों को लाभान्वित करें।

मंत्री ने सीएमएचओ को जिले में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए पीएचसी व सीएचसी में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी कार्य किया जाए।

पात्र व्यक्ति को मिले एनओसी

ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला न्यास सचिव को निर्देश दिए कि 2012-13 में जिन व्यक्तियों को शिविर लगाकर पट्टे जारी किए गए थे, उनमें से एसीडी प्रकरणों के अतिरिक्त पात्र व्यक्तियों के अविलम्ब एनओसी दी जाए। इस कार्य में यदि किसी भी स्तर पर टालमटोल किया गया तो सम्बंधित के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। डॉ कल्ला ने कहा कि खेजड़ी वृक्षों के काटने पर पूर्ण रोक तथा हिरण सहित अन्य पशुओं के शिकार न हो इसके पुलिस तथा वन विभाग समन्वय कर पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य करें।

विश्वविद्यालय बनाए साइकिल वेलोड्रम

डॉ. कल्ला ने कहा कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में एक बड़ा भूभाग वर्तमान में खाली पड़ा है इसमें से साइकिल वेलोड्रम के लिए भूमि का चिन्हीकरण कर विश्वविद्यालय साइकिल वेलोडम का निर्माण करवाएं। साथ ही, विश्वविद्यालय परिसर में स्पोटर्स कॉम्पलेक्स व ऑडिटोरियम भी विकसित किया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय के उपरजिस्ट्रार डॉ. बिठ्ठल बिस्सा को निर्देश दिए कि 41 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स तथा ऑडिटोरियम का तकमीना व वित्तीय स्वीकृति की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए, जिससे शीघ्र ही दोनों कार्यों के साथ ही साइकिल वेलोड्रम के निर्माण में जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर शीघ्र ही शिलान्यास किया जा सके। ताकि इनका फायदा यहां के विद्यार्थियों व निवासियों को मिल सके।

बैठक में ये अफसर थे मौजूद

बैठक में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, आयुक्त नगर निगम प्रदीप गवांडे, मुख्य अभियंता जलदाय विभाग (प्रोजेक्ट) बी. कृष्णन, मुख्य अभियंता जलदाय विभाग (शहरी) आई. डी. खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजीत सिंह राजावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए. एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, बीकानेर उपखंड अधिकारी मोनिका बलारा सहित पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, वन, कृषि, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने अफसरों की पहली बैठक में लगाई निर्देशों की ऐसी झड़ी…

‘अभय इंडिया’ ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आ गया गड़बड़झाला

भाजपा विधायक की ये दो कसमें जानकर चौंक जाएंगे आप…

…इसलिए इस मंत्री की हो रही हैं हर ओर चर्चा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular