Saturday, April 19, 2025
Hometrendingगणेश चतुर्थी पर 'द्वारिका' के लड्डूओं की महक, बम्‍बईयां लड्डू सहित कई...

गणेश चतुर्थी पर ‘द्वारिका’ के लड्डूओं की महक, बम्‍बईयां लड्डू सहित कई वैरायटी उपलब्‍ध, सवामणी पर विशेष छूट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर रानी बाजार स्थित मिठाई शॉप ‘द्वारिका’ में बीकानेरवासियों के लिए स्पेशल प्रसाद बम्बईयां लड्डू, मोतीचूर लड्डू, स्पेशल मोतीचूर केक, स्पेशल केसर की बूंदी तथा मोदक इत्यादि उच्च गुणवत्ता की मिठाईयां उपलब्ध है।

प्रतिष्‍ठान के निदेशक द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त बीकानेर वासियों की मनपसंद ड्राईफ्रूट, खोया, बंगाली एवं देशी घी की मिठाईयां भी उपलब्ध है। द्वारिका मिठाइयों के अतिरिक्त बेकरी, नमकीन, चॉकलेट, गिफ्ट आईटम एवं रेस्टोरेंट के लिए सुप्रसिद्ध है। निदेशक अग्रवाल ने बताया कि हमारे सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता एवं शुद्धता व सात्विकता से तैयार किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता सवामणी प्रसाद लेता है तो उसे विशेष छूट दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular