





बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर की ओर से मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 2024-25 तक की रिव्यु, बकाया डीपीसी तत्पश्चात ही 2025-26 तक की नियमित डीपीसी चार नवम्बर तक आयोजित कर काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन के आदेश की मांग को लेकर 6 नवम्बर से शिक्षा निदेशालय के समक्ष दिया जाने वाला धरना शेलेन्द्र देवड़ा अतिरिक्त निदेशक प्रशासन से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि पिछले वर्ष भी डीपीसी नहीं होने के कारण शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने 54 दिन का धरना लगाकर रिव्यु एवं नियमित डीपीसी, पदोन्नति में पदस्थापन काउंसलिंग के माध्यम से करने, 86 के मामले में बकाया डीपीसी करने आदि की मांगों को लेकर आन्दोलन किया गया था। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने वार्ता के दौरान कहा था कि पहले नियमित डीपीसी करवा देते हैं फिर रिव्यु करवा देंगे। मैंने उनसे कहा था कि रिव्यु एवं 86 वाली डीपीसी नहीं होगी। अब पुनः शिक्षा सचिव ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार व शिक्षा मंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि समस्त रिव्यु, बकाया एवं नियमित डीपीसी करवाई जाए। उसको ध्यान में रखते हुए संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, सीताराम जाट निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा संघ को दिये गये आश्वासन एवं शैलेन्द्र देवड़ा अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए वार्ता हुई। वार्ता के दौरान वर्ष 01.04.2017 से 01.04.2025 तक की रिव्यु डीपीसी किये जाने के क्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की रिव्यु डीपीसी की पत्रावली निदेशक को दो दिन पहले प्रस्तुत की जा चुकी है की स्थिति से अवगत करवाया गया।







