





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज अगले कुछ घंटों में बदलने वाला है। बीती रात प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की खबर है। इस बीच, मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है। इसके अनुसार, 4 नवम्बर को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, मंगलवार को पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के आसार है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान गिरने से सर्दी का अहसास बढ़ गया है। सर्दी का अहसास सबसे ज्यादा सीकर और नागौर में महसूस किया गया। यहां रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।







