Friday, April 19, 2024
Hometrendingहिरण शिकार मामले में अभी तक खत्म नहीं हुई इन सितारों की...

हिरण शिकार मामले में अभी तक खत्म नहीं हुई इन सितारों की मुश्किलें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांकाणी हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सैफअली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बसुम उर्फ तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत कुमार की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई है। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की अदालत ने इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

आपको बता दें कि कांकाणी हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ यह सभी बॉलीवुड कलाकार सह-अभियुक्त थे। इन सभी को संदेह का लाभ देते हुए सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के पीठासीन अधिकारी देव कुमार खत्री की कोर्ट ने बरी कर दिया था।

इस फैसले पर राजस्थान उच्च न्यायालय में वन विभाग की ओर से एक अपील दायर की गई, हालांकि इसके दायर होने के बाद अदालत में यह प्रश्न खड़ा किया गया था कि नियत समय में अपील दायर नहीं की गई थी। इसके चलते धारा 5 की अर्जी अदालत में पेश की गई। इस अर्जी को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सभी अभियुक्तों को नोटिस जारी करते हुए 8 सप्ताह में जवाब तलब किया गया है। कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान वन विभाग की ओर से सरकारी अधिवक्ता महिपाल बिश्नोई ने पैरवी की।

लोकसभा चुनाव : 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय, 5 पर चल रहा मंथन

धारणा बदलो : आचार संहिता लागू, फिर भी आपके ये 9 काम नहीं रूकेंगे….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular