बीकानेर Abhayindia.com। गर्मी के आलम में पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिये उर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा जलदाय महकमें के अधीक्षण अभियंता को दी गई हिदायत उस वक्त बेअसर हो गई जब अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने अपना मोबाइल ही स्वीच ऑफ कर लिया, जबकि मंत्री डॉ.कल्ला ने गुरूवार को कहा था कि इलाके में पानी की किल्लत होने पर अधीक्षण अभियंता को मोबाइल पर सूचित करें, इसके लिये डॉ.कल्ला ने अधीक्षण अभियंता के मोबइल नंबर भी सार्वजनिक किये थे। इसके बाद शुक्रवार को पुरानी गिन्नाणी समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत होने पर इलाके के जागरूक लोगों ने अधीक्षण अभियंता को मोबाइल पर कॉल करना चाहा तो उन्होने मोबाइल ही स्वीच ऑफ कर दिया।
जानकारी में रहे कि डॉ. कल्ला ने कहा था कि नहरबंदी के दौरान हो रही पानी की किल्लत को देखते हुए सरकार ने जहां-जहां पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां टैंकर भेजने की व्यवस्था की है। जलदाय विभाग ने इस कार्य के लिए टैंकर का ठेका किया है और शहर में पानी की प्रति आपूर्ति पर 300 रुपए की दर स्वीकृत की है। यह राशि जलदाय विभाग चुकाएगा।
पायलट ने सीएम गहलोत के साथ अपने संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ये तेरी-मेरी…
लालू ने जेल से ही बांटे टिकट, आयोग के पास पहुंचा मामला, अब…