जयपुर Abhayindia.com जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई की मौत के मामले को लेकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहा धरना आज भी जारी रहा। धरने पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, विधायक अभिमन्यु पूनिया, युवा नेता निर्मल चौधरी और विक्रम सिंह बिश्नोई सहित अन्य नेता शामिल हुए। इस दौरान आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। वहीं, दूसरी तरफ जोधपुर में गुरुवार को बिश्नोई समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बिश्नोई समाज ने मांग की कि राजकुमार राठौर, फार्माकोलॉजिस्ट को हत्या की धाराओं में तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उच्च स्तर पर मामले की जांच की जाए। डॉक्टर राकेश की पत्नी को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए, राकेश बिश्नोई को 2 करोड़ का आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि आए दिन मेडिकल सेक्टर के डॉक्टर प्रताड़ित होकर अपना जीवन गंवा रहे हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कठोर कानून बनाए। इस दौरान ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में बिश्नोई महासभा के जिला अध्यक्ष नारायण डाबड़ी, पूर्व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई, सरस डेयरी चेयरमैन रामलाल बिश्नोई, युवा नेता रामनिवास बुध नगर, राव रिडमल सहित बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग के तृतीय वर्ष के रेजीडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई ने 13 जून को सुबह 10:30 बजे नशीली गोलियां खा लीं। उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत से पहले डॉक्टर राकेश बिश्नोई का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष राजकुमार राठौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।










