बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) की जोड़बीड़ योजना लॉन्च होने के साथ ही विवादों में आ गई है। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने आज बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता से मुलाकात कर सुझाव पत्र दिया जिसमें बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित जोड़बीड़ योजना में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी ढंग से आम नागरिकों को जोड़बीड़ योजना में प्लॉट आवंटन की सराहना की। साथ की सुराणा ने आयुक्त को आगाह किया यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि बीकानेर के कुछ प्रभावशाली भू-माफिया तत्व इस योजना में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं।
सुराणा ने कहा कि यह जानकारी चिंताजनक है कि उक्त तत्व योजना को स्थगित करवाने या उसमें कानूनी अड़चनें उत्पन्न करने की तैयारी कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह सीधे-सीधे आम नागरिकों के गाढ़े पसीने की कमाई, उनकी उम्मीदों और उनके अधिकारों पर कुठाराघात होगा।
सुराणा ने आयुक्त को सुझाव दिए योजना की लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता से पूर्ण करवाया जाए। यदि किसी प्रकार की कानूनी चुनौती उत्पन्न होती है, तो उसका त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जाए। भू-माफियाओं के किसी भी प्रकार के दबाव या षड्यंत्र को निष्फल करने के लिए प्रशासनिक एवं कानूनी स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कहा कि आमजन को विश्वास दिलाया जाए कि किसी भी दशा में आमजन के गाड़े पसीने की और मेहनत की कमाई सुरक्षित है तथा उन्हें उनके वैध हक अवश्य प्राप्त होंगे। योजना में हो रहे कार्यों की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र निगरानी समिति का गठन भी किया जा सकता है।










