








बीकानेर Abhayindia.com राजीव गांधी स्टडी सर्कल, बीकानेर इकाई तथा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाई की ओर से आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 75वीं जन्म दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव तथा राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राज्य सह समन्वयक डॉ. बिठ्ठल बिस्सा थे।
डॉ. बिस्सा ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए स्व. राजीव गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा नवभारत के निर्माण में गांधी के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. बिस्सा ने कहा कि भारत रत्न स्व. राजीव गांधी ने दूरसंचार क्रांति के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया। डॉ. बिस्सा ने बताया कि स्व. गांधी ने युवाओं के लिए मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 करने का निर्णय लिया जो कि एक ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने स्व. राजीव गांधी के राजनैतिक, सामाजिक जीवन पर भी प्रकाष डाला।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी का उद्देश्य देश के महापुरूषों के जीवन चरित्र से युवा पीढी को अवगत करवाना है जिससे वे उन महापुरूषों द्वारा देश की प्रगति में योगदान को जान सके और उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए अपना सर्वाधिक योगदान दे सके।
इस अवसर पर डॉ. जोशी ने स्व. राजीव गांधी के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर सभी को आगे बढने के लिए प्रेरित किया। डॉ. जोशी ने बताया कि गांधी सदैव समाज के गरीब, वंचित तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए कार्य करने वाले प्रधानमंत्री थे तथा राष्ट्र इन बातों के लिए हमेषा कृतज्ञ रहेगा। गोष्ठी को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. वी.के. ऐरी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति कोचर, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, डॉ. भरत कुमार जाजडा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास ने किया।
बीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में “घर के भेदी” सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?
बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…
गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल लाए हैं, 200 लोगों की टीम…





