Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingसरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, 28 को प्रदेशभर में प्रदर्शन, 8 को...

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, 28 को प्रदेशभर में प्रदर्शन, 8 को जेल भरो आंदोलन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान की गहलोत सरकार की सवर्ण आरक्षण और कर्जमाफी के मुद्दे पर वादाखिलाफी को लेकर भाजपा ने आंदोलन का आह्वान कर दिया है। इसके तहत पार्टी 28 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी तथा इसके बाद ८ फरवरी को प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन करेगी।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि सवर्ण आरक्षण, किसान कर्जमाफी पर सरकार ने वादाखिलाफी की है। इसके खिलाफ भाजपा जेल विरोध प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन करेगी। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में ना तो किसान कर्जमाफी की और ना ही 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण लागू करने की तिथि बताई है। सरकार ने बेरोजगारों को 3500 रुपए भत्ता देने को लेकर भी कोई समय सीमा अभी तक तय नहीं की है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रही है और घोषणाओं के नाम पर सिर्फ वादे कर रही है।

आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की, लेकिन यह नहीं बताया कि यह आरक्षण कब लागू होगा। राजस्थान के पहले गुजरात, झारखंड और उत्तरप्रदेश सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को शिक्षा और सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान कर चुकी हैं।

राजस्थान : लोकसभा चुनाव से पहले प्रभारी मंत्रियों की होगी ‘अग्नि-परीक्षा’

…तो मार्च के पहले सप्ताह में हो जाएगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान!

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular