Sunday, April 28, 2024
Hometrending...इसलिए पंचायत चुनाव का जोश पड़ रहा ठंडा, विकास भी बंटाधार

…इसलिए पंचायत चुनाव का जोश पड़ रहा ठंडा, विकास भी बंटाधार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रदेश में सरकार ने इस बार सरंपच चुनावों को मजा किरकिरा कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी गफलतबाजी से पंचायती चुनावों को इस बार जैसे द्रोपदी का चीर हो गया है। पंचायत चुनाव से पूर्व परिसीमन को लेकर देरी से जागी राज्य सरकार के लिए अब चुनाव सम्पन्न कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, वहीं किश्‍तों में हो रहे पंचायत चुनाव से ग्रामीण विकास का पहिया तो रूका ही है, साथ ही पढ़ाई का भी बंटाधार हो रहा है। स्कूलों में जहां बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, वहीं कॉलेजों में भी परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। ऐसे में परीक्षा के बीच चुनाव कराना शिक्षकों एवं प्रशासन के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है।

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने दिसम्बर 2019 में पंचायत राज संस्थाओं का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर चार चरणों में पंच व सरपंचों के चुनाव कराना निर्धारित किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का चुनाव जहां पूरी तरह निरस्त करना पड़ा, इसके कारण बीकानेर जिले में तीसरे चरण के तहत बीकानेर, लूनकरणसर, खाजूवाला, कोलायत की ग्राम पंचायतों के चुनाव भी निरस्त करने पड़े। जहां अब 15 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। एक प्रकार से देखा जाए तो बीकानेर जिले में पंचायत चुनाव के आधे-अधूरे दो चरण पूरे हो चुके हैं।

इन सबके बावजूद पंचायत समितियों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव निकट भविष्य में होना नजर नहीं आ रहा है। अब पंचायती राज चुनावों में कितना समय लगेगा, यह अधिकारियों को भी पता नहीं है।

खत्म हो गया उत्साह

बीरबल की खिचड़ी बने पंचायती राज चुनाव टुकड़ों में होने से ग्रामीणों का सारा उत्साह खत्म हो गया, जहां चुनाव लंबित है वहां ग्रामीण अभी भी असंमजस में है कि तयशुदा तिथि को चुनाव होंगे भी या नहीं। मामला अधरझूल में अटका होने के कारण सरपंच बनने का ख्वाब देखकर उम्मीदवारों का जोश भी ठंडा पड़ रहा है।

…लो बदल गया मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में बरसे, कल यहां बरसेंगे

राजस्‍थान पुलिस : सोशल मीडिया पर वैमनस्‍य फैलाने के आरोप में 8 दिन में 6 गिरफ्तार

बीकानेर : नगर सेठ श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में 6 दिवसीय फागोत्सव शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular