Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरडिजिटल एजूकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर शिक्षक चौधरी सम्मानित

डिजिटल एजूकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर शिक्षक चौधरी सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षक हुकमचंद चौधरी को सम्मानित करते अतिथि।
डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षक हुकमचंद चौधरी को सम्मानित करते अतिथि।

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मोबाइल एप्प बनाकर डिजिटल शिक्षा क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाले प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक हुकम चंद चौधरी को जिला प्रशासन बीकानेर की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया।

विदित रहे कि चौधरी को पूर्व में उनके द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्प के लिए राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल फेस्टिवल उदयपुर में व राष्ट्रीय स्तर पर एनसीईआरटी द्वारा भोपाल में भी सम्मानित किया जा चुका। चौधरी द्वारा शैक्षिक विषयों को लेकर मोबाइल एप्प बनाए गए हैं। इसके अलावा उनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं व विभिन्न सरकारी योजनाओं के मोबाइल एप्प भी बनाए गए है।

एजुकेशन स्कीम मोबाइल एप्प द्वारा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से संबंधित किसी भी सरकारी योजना की जानकारी ली जा सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक हुकम चंद चौधरी द्वारा आईसीटी फ्रेंडली टीचर्स एंड एजुकेटर्स ऑफ राजस्थान नामक संस्था का भी गठन किया गया है, जो आईसीटी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

सरकारी शिक्षक ने बनाए 12 ऐप, इसलिए हो रही चर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular