Sunday, December 29, 2024
Hometrendingसिंथेसिस संस्थान ने धूमधाम से मनाया तिरंगा उत्सव, टैस्ट सीरीज टोपर्स को...

सिंथेसिस संस्थान ने धूमधाम से मनाया तिरंगा उत्सव, टैस्ट सीरीज टोपर्स को 30000 के नगद पुरस्कार वितरित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव ‘‘तिरंगा उत्सव’’ के रूप में हर साल की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ सिंथेसिस परिवार के संरक्षक रेवंतमल बजाज, सहसंरक्षक विमला देवी और विशिष्ट अतिथि डॉ. के. डी. शर्मा सर के संस्मरण और आशीर्वाद से हुआ।

Synthesis Bikaner
Synthesis Bikaner

कार्यक्रम का प्रारंभिक उद्बोधन में सिंथेसिस के प्रशासकीय निदेशक जेठमल सुथार ने विद्यार्थियों को बताया की असली आजादी का मतलब तभी है जब देश से सभी प्रकार की नफरत समाप्त होगी। इसके बाद कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के मेंटर्स मयूर बारसा, दीपक लढ्ढ़ा, निशा पुरोहित, डॉ. श्वेत गोस्वामी और सिंथेसियन अर्णव गोस्वामी द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।

इसी दौरान डूंगर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. के.डी. शर्मा ने आजादी के 75 सालों का अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किया की किस तरह महानपुरूषों के बलिदान व सघंर्ष से देश को आजादी मिली। 15 अगस्त 1947 के दिन वे स्वयं 8 साल के थे अतः उन्होंने उस दिन अपनी स्कूल के संस्मरण सभी के साथ साझा किये। अभिभावक के रूप में शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक मनीष कस्वां ने अपनी पुत्रियों के उदाहरण द्वारा विद्यार्थियों को कोचिंग का सिस्टम फोलो करने के लिये प्रेरित किया।

अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार हर साल की भांति इस साल भी संस्थान की टैस्ट सीरीज में अव्वल तीन स्थान वाले 55 विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें संस्थान की कक्षा 8वीं के तेजस चौधरी और सुमेर चारण को 900 रूपये, 9वीं कक्षा की यशस्वीं गर्ग को 2400 और वर्दित नारायण आचार्य को 900 रूपये, 10वीं कक्षा के शैलेष बिठ्ठू को 1250 और लावण्या बिश्नोई को 1000 रूपये, 11वीं कक्षा की आर्या कस्वां को 1550 और प्रांजलि जैन को 900 रूपये, 12वीं के यशवद्धन सिंह को 2600, शौर्य खत्री को 1600 और तनव सुथार को 1100 रूपये और टारगेट बैचस् में कुलदीप सुथार को 1000 और अनिल कुमावत को 1000 रूपये व अन्य विद्यार्थियों को मिलाकर कुल 30000 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टॉपर्स विद्यार्थियों को कैश प्राइज सिंथेसिस संरक्षक रेवंतमल बजाज, सह सरंक्षक विमला देवी, दीपक लढ्ढ़ा, मनीष सुखीजा, ओशोक सर, चिरायु सारवाल, निशा पुरोहित, पुनीत स्वामी, मयूर बारसा, विक्रम मलिक, विमला सारण, एकता गोस्वामी, पदमा बजाज और अमिता सुथार के करकमलो से प्राप्त हुए।

आजादी का अमृत महोत्सव के सुअवसर पर सिंथेसिस प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने कहा कि जिस प्रकार हर-घर तिरंगा की मुहिम पूरे भारत में चली है उसी प्रकार हर-घर डॉक्टर व इंजीनियर की मुहिम चले जिसमें सिंथेसियन्स का योगदान ज्यादा से ज्यादा हो ओर वह समाज व देश में एक मिशाल बने व अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें। अंत में इन्होंने मौजूद समस्म अतिथिगण व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन हेमन्त तंवर ने किया।

राजस्‍थान में आज 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लो प्रेशर सिस्‍टम डिप्रेशन में बदला…

बीकानेर में मुशायरा : शीन काफ निजाम का कलाम- “वो कहां चश्मे तर में रहते हैं, ख्वाब खुशबू के घर में रहते हैं…

कांग्रेस विधायक के नाम से साइबर ठगी की कोशिश का मामला, केस दर्ज

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular