Friday, January 10, 2025
Hometrendingशाम को दूर होगा सीएम के नाम पर सस्पेंस, शपथ समारोह की...

शाम को दूर होगा सीएम के नाम पर सस्पेंस, शपथ समारोह की तैयारियां शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस अब भी बना हुआ है। अलबत्ता गुरुवार शाम तक सीएम के नाम की घोषणा होने की संभावना है। इस बीच राजभवन में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएंगी।

इधर, कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फैसला हो चुका है, लेकिन नाम का ऐलान शाम तक जयपुर में किया जाएगा। इससे पहले राजस्थान के दोनों प्रमुख दावेदार अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने पहले सचिन पायलट से और बाद में अशोक गहलोत से अलग—अलग मुलाकात की। इससे पहले राजस्थान में पार्टी के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन कोई आम सहमति नहीं बन पाई। दोनों ही खेमे आमने-सामने डटे हुए हैं।

सचिन पायलट के समर्थकों ने तो दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर नारेबाजी की। पायलट के समर्थन में नारेबाजी पर अशोक गहलोत ने एतराज जताया। इससे पहले जयपुर में भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों ने नारेबाजी की थी। आपको बता दें कि सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनकी अगुवाई में ही पार्टी ने जीत दर्ज की है। समर्थक लगातार सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।

दूसरी ओर, राजस्थान से निर्दलीय विधायक लगातार अशोक गहलोत के पक्ष में बयान दे रहे हैं। विधायकों का कहना है कि राजस्थान की जनता और उनकी मांग है कि अशोक गहलोत को ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

राजस्थान विधानसभा में 20 साल बाद फिर साथ-साथ नजर आएंगे ससुर-दामाद

राजस्थान : नोटा ने कांग्रेस-भाजपा दोनों को दिया तगड़ा झटका

गहलोत-पायलट दिल्ली पहुंचे, आज होगा सीएम का ऐलान? जानिये कौन हैं ताकतवर…

नोखा का यह परिवार फिर बना किंगमेकर, इस बार महिला नेता ने उठाया बीड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular