Thursday, January 9, 2025
Homeबीकानेरसूरसागर हादसा : मृतक के परिजनों को मदद की घोषणा

सूरसागर हादसा : मृतक के परिजनों को मदद की घोषणा

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सूरसागर में चल रहे सफाई के कार्य के दौरान शनिवार सुबह एक जने की मौत हो गई। मृतक लादूराम भाट (30) श्रीगंगानगर रोड स्थित झुग्गियों में रहता था। मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की मदद देने की घोषणा के बाद उसके शव को उठाया गया।

बताया जाता है कि मौके पर घायल मजदूर लाधूराम पुत्र लक्ष्मणराम भाट की अस्पताल में मौत की सूचना मिलने के बाद उद्वेलित हुए मृतक के परिजनों और भाट समाज के लोगों ने हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही तथा मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी इत्तला मिलने के बाद सीओ सदर भोजराम सिंह, सीआई सदर ऋषिराज सिंह जाब्ता लेकर पहुंच गए और उनसे समझाइश शुरू कर दी।

मौके पर समझाइश वार्ता में नगर विकास न्यास चैयरमेन महावीर रांका, भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी समेत न्यास के अधिकारी और भाजपा के कई पार्षद भी मौजूद रहे। वार्ता में न्यास चैयरमेन में मृतक मजदूर के परिजनों को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रूपये दिए जाने की घोषणा कर दी। विरोध प्रदर्शन शांत होने के बाद सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ऐसे हुई दुर्घटना

वो सुबह अपने किसी जानकार को छोडऩे के लिए सूरसागर तालाब पर धोबी-धोरे वाली सड़क पर पहुंचा था। वहां पिछले आठ दिनों से टूटी दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसी कार्य को देखने के लिए लादूराम भी सूरसागर तालाब में इन दिनों बिछी मिट्टी के सहारे नीचे उतर गया और काम देखने लगा। अचानक वहां मिट्टी धसकी और उसके साथ ही ऊपर की तरफ रखी काफी सारी कंक्रीट भी ढह गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कंक्रीट पर बड़े पत्थर और आरसीसी के काम में ली जाने वाली लोहे की प्लेटें भी रखी थीं जो लादूराम पर गिर गईं जिससे वह चोटिल हो गया। उसे गंभीरावस्था में पीबीएम ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जहां कुछ देर इलाज लेने के बाद उसकी सांसें थम गई।

चुनावी सट्टा बाजार : बीकानेर पश्चिम से बी.डी. कल्ला की दावेदारी मजबूत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular