जयपुर। राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ मंगलवार को भी गर्मी का दौर जारी रहा। अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 42.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, और कोटा में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीकानेर : अनुशासित बाजार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया प्रेरित
वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटे में अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभागों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।