28.4 C
Bikaner
Wednesday, March 22, 2023

बीकानेर में 24 जून को शहर के विभिन्‍न इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई लिमिटेड (Bkesl) की ओर से बिजली उपकरणों के आवश्‍यक रख-रखाव किए जाने के कारण 24 जून 2020 को बीकानेर शहर के इन इलाकों में प्रातः 07:00 बजे से 1 11:00 बजे तक बाधित रहेगी।

Ad class= Ad class=

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता (एचटीएम) के अनुसार, सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवके नगर, विद्युत थाना, एम एस कॉलेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड़, गिन्नाणी एरिया, भगवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनााि मेडी, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड़, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गिरिशियों का मौहल्ला, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसरदेसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंकृति स्कुल, निगम स्टोर के पीछे, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, १०वी बटालियन, वाटर वक्र्स, कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, बसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर), समता नगर, करनी लगर सेक्टर बी,ए, करनी नगर सेक्टर डी, ई, आरएसी कॉलोनी, करनी सिंह स्टेडियम, वेटेनरी गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी, एसबीबीजे बैंक, फलेक गैस, गोधी कॉलोनी, दूररदर्शन, कैलाश पूरी कॉलोनी, राठौड ट्रेवल्स, नरेन्द्र भवन, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ ट्यूबवैल, एमएलए सुरमिला, मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, मोदी एक्वा, व्न्दावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आर के पुरम, गहलोत हॉस्पिटल, शंकर पान के पास, पीएन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कादानी कॉलोनी, मोहन पापड़, सोलनियां भैरू मंदिर, मुंधड़ा चौक, कीकाणी व्यासों का चौक, दम्माणी चौक, बंगला नगर में मुस्तफा मस्जिद और माथुर पब्लिक स्कूल के पास, भैरू जी का चौक, अशोक की चक्की नत्थूसर बास में कुंए के पास  में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर : बीछवाल और करणी इंडस्ट्री में ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 24-24 करोड़ स्वीकृत

बीकानेर : ई-मित्र संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

बीकानेर : फरार घोषित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोचा

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला गरमाया, ये हो रही मांग, देखें वीडियो…

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles