Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : ई-मित्र संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

बीकानेर : ई-मित्र संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लूणकरणसर उपखंड के महाजन, अर्जनसर, रामबाग समेत अनेक गांवों में राशन कार्डो में फर्जीवाड़ा कर बेईमानी की कमाई कर रहे ई-मित्र संचालकों की कारस्तानी उजागर होने के बाद लूणकरणसर के सहायक विकास अधिकारी ने आधा दर्जन ई-मित्र संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

इससे इलाके के ई-मित्र संचालकों और उनके ऐजेंटों में हड़कंप सा मचा हुआ है। जानकारी में रहे कि अभी हाल ही उपखंड के जागरूक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि महाजन, अर्जनसर, रामबाग, धोलेरा समेत अनेक गांवों के ई-मित्र संचालक राशन कार्डों में हेराफेरी कर रहे है।

बीकानेर : फरार घोषित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोचा

इसकी जांच में बेईमानी के तथ्य सामने आने के बाद सहायक विकास अधिकारी किशननाथ सिद्ध ने ई-मित्र संचालक प्रदीप कुमार बालादेसर वार्ड 11 लालेरा पट्टा, धर्मपाल रामबाग 10 राणीसर, राजेश कुमार गोस्वामी महाजन मकान नं 28 वार्ड 2 असरासर, रुघनाथ शर्मा बालाजी ई मित्र अजरनसर, रिछपाल महाजन बीपीओ लूणकरनसर, हरिराम जाट रामबाग, भवानी शंकर शर्मा अरजनसर के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है।

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला गरमाया, ये हो रही मांग, देखें वीडियो…

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने राशन कार्डों में श्रेणी परिवर्तन कर ऑनलाईन अपलोड करते समय कूटरचित श्रेणी फेरबदल कर फजीवाड़ा किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है,प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि महाजन इलाके के ई-मित्र संचालक लंबे अर्से से बेईमानी के कारनामों में लिप्त रहे है,लोगों ने दुगुनी वसूली को लेकर इनके खिलाफ आये दिन शिकायतें मिलती रही है। महाजन सीआई ईश्वर सिंह ने बताया कि मामले में नामजद अभियुक्तों के जांच में दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular