Tuesday, April 23, 2024
Hometrending...ऐसे होती है सरकारी पैसों की बर्बादी, बिना कनेक्‍शन बना रहे सड़क,...

…ऐसे होती है सरकारी पैसों की बर्बादी, बिना कनेक्‍शन बना रहे सड़क, सिस्‍टम बेखबर!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर सरकारी पैसों की बर्बादी किस तरह होती है, यह यदि किसी को देखना है तो वे डूडी पेट्रोल पम्प से एम.एम. ग्राउंड की तरफ जा रही रोड को देख सकते है। यहां कुछ साल पहले लाखों रुपए खर्च करके नई सड़क बनाई गई थी। इसके महज कुछ समय बाद उसी को तोड़ कर सीवरेज लाइन बिछा दी गई। अब हालांकि यहां सीवरेज लाइन तो बिछाई जा चुकी है, लेकिन मुख्‍य रोड पर सीवरेज के कनेक्‍शन अभी तक जारी नहीं हुए है। इस बीच नई सड़क बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

क्षेत्र के लोगों की मानें तो बिना सीवरेज कनेक्‍शन सड़क बनाना उचित नहीं है, क्‍योंकि कनेक्‍शन के समय दुबारा सड़क को तोड़ना पड़ेगा। इससे न केवल सिस्‍टम को आर्थिक नुकसान होगा, बल्कि नई बनी सड़क भी मटियामेट हो जाएगी। लोगों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग को अवगत कराए जाने के बावजूद क्षेत्र में सीवरेज कनेक्‍शन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही। हालांकि क्षेत्र की गलियों में सीवरेज के कनेक्‍शन जारी कर दिए गए है, लेकिन मुख्‍य सड़क पर ऐसे कनेक्‍शन के बिना ही सड़क बिछाने से उसका दुबारा टूटना भी तय है।

मनमानी का मार्ग

डूडी पेट्रोल पम्प से एम.एम. ग्राउंड की ओर जाने वाला मार्ग मनमानी वाला मार्ग बन कर रह गया है। यहां सड़क के बनने और टूटने का खेल तो चल ही रहा है, साथ ही अवैध रूप से निर्माण सामग्री बेचने का कारोबार भी खुलेआम फल-फूल रहा है। सिस्‍टम को यदा-कदा जब इसकी याद आती है तो वो आनन-फानन में इन्‍हें बेदखल कर देता है। इसके कुछ दिनों बाद ही हालात पूर्व जैसे हो जाते है। आपको बता दें कि इस मार्ग पर बीते पांच सालों में कई बार अवैध निर्माण सामग्री बेचने पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। एफआईआर की चेतावनियां भी दी जा चुकी है, लेकिन अब भी हालात जस के तस बने हुए है। बताया जा रहा है राजनीतिक रसूखात के चलते यहां यह अवैध कारोबार चल रहा है और इसका दंश क्षेत्र के लोग ही नहीं, बल्कि आम राहगीर भी झेलने को विवश हो रहे हैं।

…लो आ गया पानी, अब बुझेगी प्‍यास, कलक्‍टर ने ऐसे की पड़ताल…

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular