




बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की रविवार को हुई उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए नामांकित परीक्षार्थियों में से लगभग आधे ही परीक्षार्थी पहुंचे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने बताया कि उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा करवाने के लिए शहर में 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 16 हजार 8 अभ्यर्थी नामांकित थे, जिसमें से पहली पारी में 8 हजार 172 उपस्थित रहे। इसमें 7 हजार 836 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 51.05 रहा। गौरी ने बताया कि दूसरी पारी में 8 हजार 168 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति का प्रतिशत 51.02 रहा।





