Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेर...ऐसे विज्ञापन, होर्डिंग तुरंत प्रभाव से हटाओ, निर्देश जारी

…ऐसे विज्ञापन, होर्डिंग तुरंत प्रभाव से हटाओ, निर्देश जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने कहा है कि सरकारी, सार्वजनिक कोष से सरकार की उपलब्धियां दर्शाने संबंधी विज्ञापन, होर्डिंग्स, पोस्टर जो लगे हैं उनको तुरन्त हटा दिया जावें। समाचार पत्रों, इलैक्ट्रोनिक मीडिया या अन्य मीडिया के माध्यम से राजकीय कोष से उपलब्धि बाबत् विज्ञापन एवं राजनैतिक प्रवृति के समाचार प्रसारित नहीं किये जाए।  

उन्होंने कहा कि राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों की वेबसाईट से मंत्रियों, राजनैतिक व्यक्तियों अथवा दलों के संदर्भ, फोटो आदि है तो उन्हें तुरन्त हटा लिये जावें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सरकारी, सार्वजनिक भवनों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य राजनैतिक व्यक्तियों (राष्ट्रपति, राज्यपाल, अतीत के विख्यात ऐतिहासिक पुरूषों, कवियों एवं राष्ट्रीय नेताओं को छोड़कर) के फोटोग्राफ  नहीं लगाये जा सकते और यदि लगे हुए हैं तो उनको तुरन्त हटा लिया जावें। 

उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका, पंचायतों या अन्य स्थानीय निकायो की ऐसी वैधानिक बैठकें जो टाली नहीं जा सकती इस शर्त के अधीन की जा सकती है कि ऐसी बैठ़कों में कोई नया पॉलिसी निर्णय या घोषणाएं निर्वाचन अवधि तक नहीं की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि सांसद निधि कोष, विधायक निधि कोष के फण्ड की किसी भी प्रकार की नई फ्रेश रीलीज नहीं होगी। यदि कार्यादेश जारी भी हो चुका है तो भी कोई कार्य शुरू नहीं किया जायेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 () के उपबंधित प्रावधानों के अनुसार ही निर्वाचन पम्पलेटों, पोस्टरों इत्यादि का मुद्रण प्रकाशन किया जा सकेगा। सांसद, विधायक कोटे से विभिन्न वाटर टैंकर, एम्बुलेन्स इत्यादि पर लिखे हुए सांसद, विधायक के नामों को विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक कवर करवाया जाना सुनिश्चित करें। संबंधित कार्यालयध्यक्ष, विभागाध्यक्ष राजकीय कार्यालयों में राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो, तस्वीरें, पोस्टर, बैनर को हटाया जाएं।   

उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यालयाध्यक्ष, आयुक्त, नगर निगम अधिशाषी अधिकारी, .पा., सचिवनगर विकास न्यास, विकास अधिकारी समस्त ग्राम विकास अधिकारी समस्त, उपनिदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ऐसी राजकीय योजनाओं के पोस्टर, होर्डिंग्स एवं बैनर इत्यादि हटवायें जिन पर किन्हीं राजनैतिक व्यक्तियों पदाधिकारियों के फोटो हैं।

आनन-फानन में हुआ कोलायत में कॉलेज का शुभारंभ

आदर्श आचार संहिता लागू : कलक्टर ने दिए ये ताबड़तोड़ निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular