Thursday, January 16, 2025
Homeखेलस्टेट स्कूल टेटे प्रतियोगिता : बीकानेर की नेहल सकसेना ने जीता खिताब

स्टेट स्कूल टेटे प्रतियोगिता : बीकानेर की नेहल सकसेना ने जीता खिताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Bikaner Nehal Saxena
Bikaner Nehal Saxena

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। 60वीं राज्य स्तरीय स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतर्गत व्यक्तिगत स्पद्र्धा का खिताब सोफिया स्कूल बीकानेर की नेहल सकसेना ने जीत लिया है। जोधपुर के गौशाला स्टेडियम में सोमवार सुबह हुए सेमीफाइनल मुकाबले में नेहल सकसेना ने अजमेर की महिमा को हरा दिया था। इसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में नेहल ने जोधपुर की सुनिधि को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

विंग्स टेबल टेनिस एकेडमी के ललित बीठू के अनुसार नेहल ने सीकर की अल्जाइमा, जोधपुर की दक्षा और अजमेर की द्रविदा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत हुई टीम स्पद्र्धा में बीकानेर की लड़कियों की टीम ने गोल्ड मैडल जीता था, जबकि लड़कों की टीम ने रजत पदक हासिल किया था। लड़कियों की टीम में नेहल सकसेना भी शामिल थी।

स्टेट स्कूल टी टी प्रतियोगिता : बीकानेर की नेहल सकसेना सेमीफाइनल में

स्टेट टेटे स्कूल प्रतियोगिता : बीकानेर की बेटियों ने सोना और बेटों ने जीती चांदी

एशिया कप क्रिकेट-2018 : छह टीमों के बीच 15 से होंगे मैच, ये हैं शेड्यूल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular