Thursday, March 28, 2024
Homeबीकानेरचांद मोदी मर्डर केस : तीनों आरोपी गिरफ्त में, ऐसे पकड़े गए...

चांद मोदी मर्डर केस : तीनों आरोपी गिरफ्त में, ऐसे पकड़े गए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोलायत थानान्तर्गत गांव दियातरा में रामदेवरा सेवा शिविर में बीकानेर के कसाई बारी निवासी चांदरतन मोदी (४२) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र निवासी सुनील पुत्र संपत राम माली, ललित कुमार पुत्र बंसी लाल तंवर, हमालों की बारी निवासी सुनील कच्छावा पुत्र शंकरलाल माली को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लालचंद कायल, सीओ कोलायत दलपत सिंह भाटी के निर्देशन में टीम गठित की गई। इसमें कोलायत थाना प्रभारी जगदीश सिंह, जगदेव सिंह, बाबू सिंह, दिनेश चंद, सरवन राम, भागीरथ राम, सीडीआर सेल दीपक यादव को शामिल किया गया। घटना के बाद से आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर रखे थे। पुलिस ने तकनीकी आधार पर आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस करते हुए आखिरकार उन्हें दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली।

यह था मामला

घटनाक्रम के अनुसार चांदरतन मोदी दियातरा से करीब दो किलोमीटर दूर रामदेवरा यात्रियों के सेवा शिविर में शामिल था। बीते मंगलवार देर रात एक सफेद गाड़ी पर सवार होकर आए तीन-चार युवकों ने सेवा शिविर में खाना खाया। इसके बाद जब वे गाड़ी लेकर रवाना होने लगे तो उनकी गाड़ी शिविर में पड़े बर्तनों से टकरा गई। इस पर चांदरतन की पत्नी ने गाड़ी में सवार युवकों को इसके लिए टोक दिया। इस दरम्यान चांदरतन की भी उनसे बोलचाल हो गई। थोड़ी देर में बोलचाल हाथा-पाई में बदल गई। इस दरम्यान आरोपियों ने चांदरतन को पीट-पीट कर अधमरा कर भाग गए। चांद को यहां पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular