Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरपेंशन के मुद्दे पर कल निदेशालय कूच करेंगे शिक्षाकर्मी, प्रदेशाध्यक्ष बुगालिया पहुंचे...

पेंशन के मुद्दे पर कल निदेशालय कूच करेंगे शिक्षाकर्मी, प्रदेशाध्यक्ष बुगालिया पहुंचे बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी के पक्ष में पेंशन के मामले में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की अनुपालना में 30 जून 2018 तक पीएफ राशि जमा करवाने के क्रम में शिक्षाकर्मियों ने कमर कस ली है। सोसायटी से जुड़े शिक्षाकर्मी 26 जून को सुबह साढ़े दस बजे यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इकट्ठा होंगे तथा निदेशक को पीएफ राशि मय छह प्रतिशत का चैक जमा कराने की प्रक्रिया शुरू करवाएंगे। इसके लिए सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया सोमवार को बीकानेर पहुंच गए हैं। उनके नेतृत्व में मंगलवार को सभी शिक्षाकर्मी निदेशालय परिसर में जुटेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि हाईकोर्ट ने गत एक फरवरी को शिक्षाकर्मियों को पुरानी स्कीम के तहत पेंशन का हकदार बताते हुए हमारे पक्ष में फैसला दे दिया, लेकिन राज्य सरकार इस मामले में अभी तक भी अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रही हैं। जबकि हाईकोर्ट ने अपने एक अन्य आदेश में सभी शिक्षाकर्मियों को 30 जून 2018 तक पीएफ राशि जमा कराने के आदेश दे दिए हैं। इसकी पालना को लेकर राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में सोसायटी े यह तय किया है कि निर्धारित तिथि से पहले पीएफ की राशि मय ब्याज का चैक सरकार के अधिकारियों को जमा करा दिए जाए। इसी के मद्देनजर शिक्षाकर्मी मंगलवार को बीकानेर स्थित निदेशालय जुटेंगे। जहां निदेशक से वार्ता कर उन्हें चैक जमा कराने की कार्यवाही की जाएगी।

इधर, बीकानेर पहुंचने के बाद सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया ने यहां अंबेडकर सर्किल स्थित मरुधर होटल में सोसायटी की बीकानेर इकाई के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना सहित अन्य पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए मंगलवार को निदेशालय कूच करने के कार्यक्रम की रणनीति तय की। इस मौके पर सोसायटी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

पेंशन का मुद्दा : 25-26 जून को जमा कराएंगे पीएफ की राशि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular