बीकानेर abhayindia.com देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में बीकानेर के रंगकर्मी मुकेश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता का प्रथम पुरस्कार दिया गया है।
आर्टिस्ट संस्था बीकानेर के शंकर सेवग ने बताया कि प्रतियोगिता में डा. जितेंद्र मित्तल के लिखे नाटक “प्यादा ” का मंचन दलीप सिंह भाटी के निर्देशन में किया गया। इसमें विनोद पारीक, रुचिका बागड़ी, अमित पारीक, मुकेश शर्मा, गीतिका खत्री, गरिमा बागड़ी, पंकज व्यास, आकाश आर्टिस्ट, श्याम पांडेय आदि ने अभिनय किया।
बीकानेर के इस पॉश इलाके में बेशकीमती जमीन होंगी अतिक्रमण से मुक्त….
बीकानेर के अर्जुनराम मेघवाल बनेंगे मंत्री, पीएम मोदी ने चाय पर बुलाया…..